Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सात जनवरी से निबैया में

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 अनन्तकोटिब्रह्माण्डनाय क सच्चिदानन्दवन भगवान् श्रीकृष्ण चन्द्र जी एवं नित्य आह्लादित श्री राधा जी की असीम अनुकम्पा से तथा स्वर्गीय मातामह अमरावती शुक्ला व स्व.पितामह पुरूषोत्तम प्रसाद शुक्ला(टंडन) एवं पितृगणों के शुभाशीर्वाद के कैवल्य प्राप्त्यर्थ राधामुकुन्दचरितानुप्राणित श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का अनुपम सुयोग  (शुक्ला बंधु)लाल जी शुक्ला एवं श्रीमती सवित्री शुक्ला तथा श्याम जी शुक्ला एवं श्रीमती माला शुक्ला ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान होंगे।उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक संदीप ओ पी शुक्ला ने देते हुए बताया कि प्रभु सेवाश्रम प्रयागराज के आचार्य शंभू शरण महाराज द्वारा श्रोताओं को कथामृत का रसपान कराया जायेगा। जिसमें स्वागत हेतु


कमला प्रसाद शुक्ल, संगमलाल शुक्ला, श्याम शुक्ला, अशोक कुमार शुक्ला (पिंटू))

हरिशंकर शुक्ला, विजय शंकर शुक्ला, नीरज शुक्ला तथा दर्शन के इच्छुक रमेश चंद्र शुक्ल, उमेश चंद्र शुक्ल, श्रीराम शुक्ल, विजय कान्त शुक्ल, जटाशंकर शुक्ल, उदय शंकर शुक्ल यश, जतिन, गगन, दीप, आर्यन, ध्रुव, आरव, वैभव, शौर्य होंगे।


कार्यक्रम में सह आयोजक राजकुमार शुक्ल,अखिलेश प्रसाद गुप्ता,मुकेश मिश्र,विकास शुक्ला,अनिल शुक्ला,वीरेंद्र शुक्ला,विष्णुकांत शुक्ला और विश्वास शुक्ला का सहयोग रहेगा। 

Svnews

आयोजक ओ पी शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी से पकरी सेवार घाट स्थित पगलानंद आश्रम से निबैया कथा स्थल तक कलश यात्रा से होगी।8 जनवरी को कथा का शुभारंभ होगा।तत्पश्चात 14 जनवरी तक भगवान के विभिन्न अवतारों का कथा व्यास द्वारा संगीतमय प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा।15 जनवरी को हवन यज्ञ पूर्णाहुति और राजेश परदेशी टीम द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम होगा।16 जनवरी को महा प्रसाद,विशाल भंडारे का कार्यक्रम रहेगा।आयोजक गणों ने आमंत्रित सभी श्रद्धालुजनों से समयानुसार पहुंचकर कथामृत रसपान व महाप्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad