प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा बृहस्पतिवार को ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बरेली से बुधवार देर रात विदाई ले ली और वहां से लखनऊ पहुंचे। यहां वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात के बाद वह बृहस्पतिवार दोपहर में प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। उनके देर शाम तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है।
नए पुलिस आयुक्त का कार्यालय कहां होगा, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। हालांकि जानकारों का कहना है कि जिला पुलिस का मुख्यालय एसएसपी कार्यालय ही होता है, ऐसे में फिलहाल नए पुलिस आयुक्त वहीं बैठेंगे। उधर नए पुलिस कमिश्नर के आगमन के मद्देनजर पुलिस लाइन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नए कमांडर को सलामी देने के लिए सशस्त्र जवानों के साथ ही घुड़सवार पुलिस को भी मुस्तैद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नए पुलिस कमिश्नर सबसे पहले कार्यभार ग्रहण करेंगे और इसके बाद मातहत अफसरों संग बैठक भी करेंगे।
फोन पर बातचीत में पुलिस कमिश्नर आईजी रमित शर्मा ने बताया कि वह देर शाम तक प्रयागराज पहुंचेंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे। उधर इस सूचना के बाद उन अटकलों पर भी विराम लग गया है जो एक दिन पहले केंद्र में उनके इंपैनलमेंट के बाद शुरू हुई थीं। बता दें कि बुधवार को आईपीएस रमित शर्मा का केंद्र में इंपैनलमेंट हुआ था जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी थीं।