आंध्र प्रदेश से मछली लेकर गोरखपुर आ रहा था, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आंध्र प्रदेश से मछली लादकर गोरखपुर जा रहे ट्रक चालक की फूलपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई। थाना क्षेत्र फूलपुर के अन्तर्गत इफको पुलिस चौकी के पास अचानक सीने में दर्द होने के कारण ट्रक खड़ी कर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगा।
ग्रामीणों व साथ रहे परिचालक की मदद से उसे फूलपुर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
मछली लादकर आ रहा था गोरखपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश का मंडला वेंकटरमण 56 निवासी इलमारू थाना कृष्णा मछली लादकर ट्रक से गोरखपुर जा रहा था। जैसे फूलपुर थाना क्षेत्र के चौकी के पास पहुंचा ही कि अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। उसने इसकी जानकारी अपने साथी ड्राइवर सुरेंद्र रेड्डी को दी।
डॉक्टर्स बोले- दर्द के कारण गई जान
आसपास अस्पताल न होने के कारण वह फूलपुर थाना क्षेत्र के चक अब्दुल करीम उर्फ पूरे भुलई गांव के नहर के पास ट्रक खड़ी कर ग्रामीणों से गुहार लगाने लगा। ग्रामीणों की मदद से उसे फूलपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण दर्द होने से उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी होने पर फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।