देर रात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जार्जटाउन थाना इलाके में कुंदन गेस्ट हाउस के पास देर रात बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार कर एलआईसी एजेंट से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की खोजबीन कर रही है। सोहबतियाबाग निवासी शैलेश जायसवाल उर्फ टंटू पुत्र राजेंद्र प्रसाद एलआईसी में एजेंट हैं। सोमवार की रात वह कलेक्शन करके घर लौट रहे थे। सोमवार रात करीब 11 बजे कुंदन गेस्ट हाउस के पास पैशन सवार दो बदमाशों ने कुंदन गेस्ट हाउस के पास उन्हें रोक लिया। जब तक वह समझ पाते बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार कर उनसे दो लाख रुपये छीन लिए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।