मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बढ़ी ठंड और गलन से ठिठुरते लोगों को राहत देने के लिए सार्वजनिक स्थानों, चौराहों एवं बाजारों मे अलाव जलवाने तथा वृद्धों, विधवाओं सहित जरूरतमंदों को कम्बल बंटवाने के लिए गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय से वार्ता करके बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए मेजा छेत्र के मेजा खास, तहसील मुख्यालय, मेजारोड, सिरसा बाजार (नगरपंचायत), अमिलहवा चौराहा, रामनगर बाजार, मिश्रपुर, परानी पुर, विगहनी तिराहा, शुक्लपुर, जवनिया, मदरा मुकुंदपुर, ऊंचडीह बाजार, सोनार का तारा, उरूवा चौराहा, ऊंचडीह बसअड्डा, दिघिया तिराहा, चिलबिला बाजार, नहवाई मोड़, बामपुर फाटक, भारतगंज बाजार (नगरपंचायत), मांडा खास, खवास का तारा, कोसड़ा कला, हनुमान गढ़ चौराहा, भटौती तिराहा (कोनिया), कोहड़ार बाजार, लालतारा, इटवां कला आदि बाजारों, चौराहों सहित सार्वजनिक स्थानों पर तत्काल अलाव जलवाने तथा सभी वृद्धों विधवाओं और कमजोर लोगों को कम्बल बंटवाने की मांग किया। तथा यह भी कहा कि तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक स्तर पर पहल नही हुई तो हम सपा कार्यकर्ताओं और आमजन संग प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे।