मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेड़रा (टेमई का पूरा) गांव निवासी गणेश पटेल (40) पुत्र स्वर्गीय मटरू पटेल गुरुवार सुबह शौच क्रिया के लिए खेत की ओर निकला था। अंधेरा होने के कारण वह गांव के बाहर खुले कुएं में गिर गया।काफी समय बीत जाने के बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई। काफी देर न लौटने पर परिजन परेशान हो उठे तलाश किया तो दोपहर कुएं में उनका शव पाया गया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों के मुताबिक मृतक की मानसिक हालत थोड़ी ठीक नहीं थी।मृतक को एक लड़की व एक लड़का है।पत्नी रंजना, बेटी सुनीता व बेटा रोहित का रो -रोकर बुरा हाल है।