मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के हनुमानगढ़ चौराहे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन ट्रैक्टरों का सेल्फ खोल गए। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के दरी (अहिरन का पूरा) गांव निवासी कुंवर सिंह, शिव बाबू व इंद्रजीत का ट्रैक्टरों का सेल्फ गुरुवार की बीती रात लगभग 3 बजे अज्ञात चोर खोल ले गए। उक्त तीनों ट्रैक्टर गांव के समीप ही हनुमानगढ़ चौराहे पर स्थित रामबाबू यादव के मकान के बगल खड़े थे। चोरों ने तीनों ट्रैक्टरों का सेल्फ खोलकर चुरा ले गए। सुबह जानकारी पर मौजूद लोगों में आक्रोश है। ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है।