मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के बरसैता गांव मे दो बाईकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सुचना पर एंबुलेंस पंहुची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। टक्कर मे दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे करछना थाना क्षेत्र के ककरम गांव निवासी अभयराज पुत्र वृंद्राप्रसाद बाइक से अपने घर करछना जा रहे थे कि जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के बरसैता गांव के पुल के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार विनोद कुमार व शिवबाबू निवासी गोसाईं का पूरा थाना करछना से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। बाईकों की टक्कर मे एक बाइक सवार अभयराज व दुसरी बाइक सवार शिवबाबू व विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुचना पर डायल 112 पुलिस व पंहुची और पुलिस व स्थानीय लोगों की सुचना पर एंबुलेंस पंहुची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई मे जुट गई।