टौंस परिक्रमा यात्रा दसवें दिन पनासा में अपार जनसमूह समापन के बने साक्षी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
टौंस परिक्रमा यात्रा दसवें व समापन के दिन महेवा गांव से यात्रा प्रारंभ करते हुए कटका , मेडरा, देहली भागेसर होते हुए पनासा गांव पहुंची। जहां उपस्थित जन समूह के बीच भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन और पूजा अर्चना करने के पश्चात टौंस और गंगा संगम पहुंचकर पूजा अर्चना किया।उसके बाद चौकी गांव से प्रारंभ हुए यात्रा स्थल पर पहुंच कर प्रणाम करके यात्रा का समापन किया।
इस अवसर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने अपनी परिक्रमा यात्रा को महर्षि वाल्मीकि की पुण्य स्मृति,टौंस के संरक्षण तथा टौंस तट वासियों को मंगलमय जीवन के लिए समर्पित किया।श्री शुक्ल ने कहा कि यात्रा के दौरान नियमित रूप से संपन हुई आरतियां तथा जगह जगह हुई सभाओं में अब तक हुई हजारों लोगों की भागीदारी ने टौंस नदी के प्रति अपनी धर्मिक आस्था व्यक्त की और नदी के संरक्षण के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया।
उन्होंने अपने साथी यात्रियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवम निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ,ग्राम पंचायतों, मीडिया बंधुओ,मित्रों,आचार्यों सहित समस्त टौंस तट वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय शंकर पांडेय, मुन्नन शुक्ल, नित्यानंद उपाध्याय, फतेबहदुर निषाद, डी पी त्रिपाठी, नागेंद्र पांडेय, राजेश शुक्ल, वीरेंद्र शुक्ल, रश्मि त्रिपाठी, नेहा केशरी, अनुराधा सुंदरम, पीसी पटेल, वीरेंद्र मिश्र, सुभाष पयासी, जगत नारायण पांडेय, गोपी चंद निषाद, अनूप शुक्ल, संतोष शुक्ल, विवेक मिश्र, आचार्य सत्यम, आचार्य अजय जी,आचार्य दीपक जी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।यात्रा के संयोजक विनय शुक्ल ने पूरे दस दिनों तक यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।