नंबर लेकर दोस्तों में बांटा, भेजने लगे गंदे मैसेज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करेली में एक महिला ने ई- रिक्शा चालक पर उसका मोबाइल लेकर दूसरे लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ई-रिक्शा चालक समेत 5 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह करेली में अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में अकेली रहती है। महिला ने बताया कि एक दिन बाजार से ई- रिक्शा चालक सामान छोड़ने उसके घर आया था। चालक की मदद से ही उसने सामान कमरे में रखवाया था। इसके बाद उसने कहा ''मैडम अपना नंबर मुझे दे दो कोई काम होगा तो बता दिया करना।'' आरोपी ई- रिक्शा चालक ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो और मैसेज अलग अलग नंबर से आने लगे। महिला को शक हुआ तो उसने ई- रिक्शा चालक की मांं से उसकी शिकायत की, लेकिन फिर भी वो बाज नहीं आया। महिला ने नंबर पुलिस को दिए तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।