मेजा, प्रयागराज(श्रीकान्त यादव)। मेजा मे सर्दी बढ़ने से क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे गेहूं की फसल को फायदा और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है। मेजा मे बुधवार को भी लगातार चार-पांच दिन से कोहरा छाया रहा। ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मेजा के गुनई गहरपुर गांव के किसान गौरीशंकर यादव, सुरेश कुमार व कूंची जमुआ गांव के किसान लालजी व राकेश कुमार की मानें तो थोड़े समय तक पड़ने वाले कोहरे का फसलों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।
लेकिन, कोहरा ज्यादा दिनों तक छाया रहता है तो उससे पौधे की आंतरिक क्रियाएं प्रभावित होने लगती हैं। यह घना कोहरा गेहूं की फसल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे फसल अच्छा फुटाव करती है। किसान को पानी की कम जरूरत पड़ती है। कोहरा लगातार कई दिनों तक छाया रहने और हवा में ज्यादा नमीं से गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है। घना कोहरा छाया रहने से गेहूं की फसल को फायदा और अन्य फसलों में विपरीत प्रभाव पड़ता है। यदि गेहूं की फसल में पीलापन आ जाए तो मौसम साफ होने पर तीन प्रतिशत यूरिया को पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।