Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ढाई महीने में मेजा में आधा दर्जन बड़ी चोरियां, एक का भी नहीं हुआ खुलासा

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लगभग ढाई माह के अंतराल में छोटी-बड़ी चोरी मिलाकर एक दर्जन चोरियां हो चुकी हैं। जिसमे से आधा दर्जन बड़ी चोरियां हैं। लगातार चोरी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं।

केस 1- 30 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव मे वंदना पाण्डेय पत्नी बालकृष्ण के घर में चोरों ने नगदी और जेवरात सहित करीब छः लाख की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ। 

केस 2- छह नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के उरुवा बाजार मे पीहू गारमेंट्स कपड़े की दुकान मे बेखौफ चोरों ने शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के कपड़े चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हुआ। 

केस 3- 19 नवंबर को मेजा कोतवाली के मेजारोड बाजार स्थित पांती गांव मे दर्जनों गांवों के आस्था का केंद्र रहे श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मे बेखौफ चोरों ने हनुमान जी का चांदी गदा, दुर्गा मां की सोने की नथिया, सहित एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल ले उड़े। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। 

केस 4- 27 नवंबर को मेजा के मटिही गांव मे ओमप्रकाश पटेल के घर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने नगदी समेत लाखों का जेवरात ले उड़े। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर दी। लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हुआ। 

केस 5- दो जनवरी को मेजा के भंईया गांव में धान व्यापारी से तथाकथित डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई। पीड़ित ने मेजा कोतवाली से लेकर पुलिस कमिश्नर तक गुहार लगाई है। 

केस 6- मेजा के डोहरिया गांव मे नौ जनवरी की रात जय मां दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर से दरवाजा तोड़कर चोरों ने दानपेटी, दुर्गा मां की सोने की नथिया, मुकुट समेत लाखों का माल उड़ा ले गए।

इसी तरह छोटी बड़ी चोरियां मिलाकर दर्जनों चोरी हो चुकी है लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हो पाया है। नवागत कोतवाल से लोगों को काफी आशाएं थीं, लेकिन खुलासा में विलंब से लोगों की आशाएं धूलधूसरित होता जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad