मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने पिकअप गाड़ी पर क्रुरता पूर्वक लदे आठ गोवंश को बरामद किया और अगली कार्रवाई किया। वहीं पुलिस को देख पिकअप चालक भागने में सफल रहा।
बता दें कि मंगलवार को मेजा इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में दरोगा संजय यादव, दरोगा वंशराज यादव ने पुलिस सिपाहियों के साथ थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव से एक पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 63 एटी 8904 पकड़ा जिसमे क्रुरता पूर्वक लदे आठ राशि गोवंश जिसमें छह बड़े बछड़े व दो गाय बरामद किया। पिकअप गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गोवंशों को गौशाला मे छोड़ दिया। बरामदगी के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किया।