Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: नए साल पर मंदिरों से लेकर गिरजाघरों तक प्रार्थना के लिए लंबी कतारें

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मां गंगा, वेणी माधव और बड़े हनुमान से सुख, समृद्धि की कामना के साथ दिन भर अभिषेक किया जाता रहा। इस दौरान त्रिवेणी तट पर दुग्धाभिषेक, आरती और अर्घ्य देकर नए वर्ष के मंगल की कामना की गई। साथ ही मंदिरों में शीश नवाकर साल के प्रथम दिन की शुरुआत करने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। उधर, पत्थर गिरजाघर समेत शहर के चर्चों में सुबह मसीही समुदाय के लोगों ने सामूहिक प्रार्थनाएं कीं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट, पातालपुरी, अलोप शंकरी देवी, कल्याणी देवी, मां ललिता देवी के मंदिरों में हाजिरी लगाकर नए साल की शुरुआत की। न्यायविद् हनुमान और हनुमत निकेतन मंदिरों में रात तक लोगों की भीड़ लगी रही।
साल के पहले दिन अनुष्ठानों का भी खूब सिलसिला चला। हर किसी ने एक-दूसरे को न्यू ईयर वेलकम कहकर गले लगाया तो देर शाम तक व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए बधाईयां देने का सिलसिला जोरों से चलता रहा।

साल के पहले दिन लगाया शिविर, बांटी गई नि:शुल्क दवाएं
 
माघ मेला क्षेत्र में भारत विकास परिषद और अंतश फाउंडेशन की ओर से नव वर्ष के मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सुबह नौ बजे से शुरू हुए शिविर में काफी संख्या में लोगों ने आकर वहां मौजूद चिकित्सकों से परामर्श लिए। इस दौरान तमाम लोगों को नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। 
बांध स्थित लेटे हुुए हुनमान जी के मंदिर के पास लगा शिविर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डा. वीके मिश्र की देखरेख में हुआ। यहां डा. विनोद पाडेंय, डा. आरके सिंह, डा. रामसिया सिंह, डा. ईशान्या राज, डा. सुमित पटेल, डा. विश्वदीप केसरवानी, डा. अरुणिशा जायसवाल ने तकरीबन 400 मरीजों को उचित परामर्श दिया। इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर यादव, महंत बलबीर गिरि ने किया।  
पार्षद आशीष गुप्ता ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों द्वारा काफी लोगों को फ्री में दवाई भी की गई। इस दौरान भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत के संरक्षक शिवनंदन गुप्ता, अध्यक्ष निशा जायसवाल, महासचिव सुनील धवन, वीके मित्तल, नागेन्द्र सिंह , अमित श्याम, वीपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नए वर्ष पर नागवासुकि मंदिर में शिव महापुराण

नागवासुकि मंदिर में नए वर्ष के मौके पर शिव महापुराण कथा में शिव महिमा का बखान किया गया। रविवार को पहले दिन व्यास गद्दी से आचार्य अजय ने भक्तों के बीच संगीतमय शिव की महिमा का वर्णन किया। आयोजन समिति के सदस्य रामजी पांडेय ने बताया की शिव महापुराण की कथा प्रतिदिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। सात दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति आठ जनवरी को होगी। समापन पर प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad