Date: 22/01/2023
Time: 11.07
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मौनी अमावस्या पर चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा पर प्रशासन के द्वारा रोक लगा ए से नाराज होकर अनशन पर बैठे स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी मौनी जी महाराज का अनशन रविवार को समाप्त हो गया। मेलाधिकारी ने पत्र भेजकर आगामी वर्षों में उनकी परिक्रमा को भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर अनुमति देकर निर्विघ्न संपन्न कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद 24 घंटे से अनशन पर बैठे मौनी बाबा का अनशन समाप्त हो गया।
माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर शनिवार को राष्ट्र रक्षा के लिए निकाली जाने वाली चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा पर पुलिस ने रोक लगा दी थी। परिक्रमा खंडित होने के विरोध में अभय चैतन्य ब्रह्मचारी मौनी बाबा अन्न-जल त्याग कर अनशन पर बैठ गए थे। रविवार को मेलाधिकारी अरविंद चौहान ने आगामी वर्षों में उनकी चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा को निर्विघ्न पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में उन्होंने लिखित पत्र भेजा। इसके बाद उनका अनशन समाप्त हो गया।