Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लाल इलेवन को हराकर राज इलेवन बनी विजेता

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सभ्य क्रिकेट टूर्नामेंट तेंदुआ कला मेजा का आज पांचवा दिन रहा। जिसमें राज एलवन इलाहाबाद और लाल एलवन शाहपुर मेजा के बीच सिक्का टास किया गया। जिसमें लाल एलवन शाहपुर मेंजा ने ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 15 ओवर का मैच हुआ जिसमें शाहपुर एलवन ऑल आउट होकर 84 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए राज एलवन ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर आसान तरीके से मैच को जीत लिया। जिसके मैन आफ द मैच बमबम को घोषित किया गया। मैच का संचालक मोहम्मद नियाज ने किया। मोहम्मद नियाज ने बताया कि मैंच जितना रोमांचक था की इतनी भीषण ठंड में लोगों ने ठिठुरते हुए लोगों ने मैच का लुफ्त उठाया। अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, उपाध्यक्ष आशीष सिंह अमोरा प्रधान प्रतिनिधि, सहसंयोजक शिवाकांत, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ,कॉमेंटेटर प्रदीप मिश्रा, संयोजक केके सिंह पटेल, मनोज कुमार भारतीय, तारकेश्वर नाथ बिन्द, सुरेश टेंट हाउस,हिन्छ लाल, अनुज कुमार कुशवाहा, राजू कुशवाहा, बबलू ,अब्दुल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad