मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। खेत की सिंचाई के लिए बाइक से पेट्रोल पंप पर बाइक से डीजल लेने जा रहे किसान को अनियंत्रित जीप ने टक्कर मार दी, जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गये । राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी ।
मांडा थाना क्षेत्र के कुशलपुर गाँव निवासी कमल नारायण त्रिपाठी ऊर्फ बनारसी त्रिपाठी (64) गुरुवार दोपहर बाद अपने खेत की सिंचाई हेतु बाइक से डीजल लेने के लिए घर से दोहथा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे । ज्योंही रामपुर तुलापुर गाँव के सामने पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही एक अनियंत्रित जीप ने पास लेते वक्त टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गये । मौके पर मौजूद राहगीर तत्काल कोरांव सीएचसी ले गये, जहाँ देखते ही डाक्टरों ने मौत की घोषणा की । मौत की सूचना कुशलपुर गाँव पहुंचते ही परिजन रोते बिलखते कोरांव सीएचसी पहुँच गयेे। कमल नारायण के बेटे शशीकांत त्रिपाठी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । कोरांव पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसआरयन प्रयागराज भेजा । कमल नारायण के तीन बेटे हैं, जिनमें एक प्रयागराज में तथा दो दिल्ली में रहते हैं। कमल नारायण बेहद धार्मिक तथा खेती के अलावा पूजा पाठ करते थे । वे बेहद व्यवहार कुशल होने के कारण पूरे क्षेत्र व गाँव में लोकप्रिय थे ।