मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर गांव, मेजाखास व सुकाठ मे जिला पंचायत सदस्य निधि से आरसीसी सड़क बनाई गई। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।
वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा मेजाखास प्राथमिक विद्यालय से ट्रांसफार्मर तक करीब दो सौ मीटर का रास्ते की मरम्मत जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह के प्रयासों से आरसीसी कराया गया। इसकी जानकारी जिला पंचायत प्रतिनिधि अश्वनी सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मेजा के सुकाठ गांव मे वर्षों से क्षतिग्रस्त रास्ते का निर्माण किया गया। जो गांव के रास्ते से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। जो वर्षों से उपेक्षित था। वहीं खौर गांव मे मुख्य सड़क से आदिवासी बस्ती तक करीब पौने दो सौ मीटर आरसीसी रास्ते का निर्माण किया गया। जिससे ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह का आभार जताया है।