इंटर कॉलेजों तक पंहुचा स्मैक का कारोबार, धंधेबाजों का नाम गिना रहा युवक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार इलाके में स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। अंदरुनी रूप से इसकी भनक तो आमजन से लेकर पुलिस प्रशासन तक को बहुत पहले से थी। घूरपुर थाना क्षेत्र के बीटा गांव के समीप स्थित कैलाश मंदिर के पास 3 दिन पहले मारकर फेंके गए 22 वर्षीय युवक शैलेश मिश्रा की हत्या के बाद इसमें कारोबार की चर्चा खुलकर शुरू हो गई है।
जिसमें क्षेत्र के इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी तक इसकी गिरफ्त में होने का दावा किया जा रहा है। इसी से संबंधित एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें घूरपुर के जसरा बाजार के रहने वाले अतुल कुमार नाम के एक शख्स स्मैक बेचने वालों का खुलेआम नाम बता रहा है। खुद को स्मैक का लती होने का दावा करने वाला यह शख्स बता रहा है कि कौन-कौन और कैसे-कैसे स्मैक का धंधा करता है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि यमुनानगर के घूरपुर थाना अंतर्गत जसरा के भीटा गांव निवासी शैलेश मिश्रा का पुत्र श्वेताश मिश्रा उर्फ अमन (22) उच्च न्यायालय में संविदा कर्मी के रूप में कार्य करता था। 2 दिन पहले गांव के समीप स्थित एक शिव मंदिर के सामने उसकी हत्या कर दी गई थी।
उसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा कस्बे में स्मैक बेचने वालों के बारे में युवक द्वारा बताया जा रहा है। जबकि जसरा में कई इंटर कॉलेजों के आसपास, घूरपुर, इरादतगंज, बादलगंज आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्मैक बेचने वालों का गिरोह सक्रिय है। जिसकी लत इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र व अन्य युवा हो रहे हैं।
वहीं, जसरा में स्मैक बेचने का कारोबार करने वाले लोग अपना नेटवर्क बढ़ाकर नैनी, करछना और कौंधियारा इलाके तक पहुंच गए हैं। इन क्षेत्रों में कई युवाओं का नेटवर्क बनाकर उनकी मदद से स्मैक का कार्य धडल्ले से किया जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से तहसील दिवस में भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। घूरपुर थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने का कारोबार करने वालों के विरुद्ध पूर्व में तहसील दिवस में भी कुछ लोगों ने लिखित शिकायत की थी। उसके बावजूद आज तक इस कारोबार को करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई।
जसरा में बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे स्मैक बेचने का भी कारोबार कुछ लोग कर रहे हैं। जिसे ऑटो चालक हुआ रिक्शा चालक खरीद कर पीते हैं। जसरा ऑटो स्टैंड व रेलवे क्रॉसिंग के आसपास बड़े पैमाने पर यह कारोबार होता है। मंशानुरूप हफ्ता वसूली होने की वजह से पुलिस भी खामोश है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें अतुल नाम का एक शख्स स्पष्ट रूप से बता रहा है कि कौन-कौन इसमें का धंधा करता है। अतुल कुमार नाम के शख्स का दावा है कि गजाधर ठाकुर, त्रिभुवन, राकेश पटेल और बॉबी मुसलमान मिलकर गांजा और स्मैक का धंधा करते हैं। इन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।