मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
समाजसेवी रामसीरोमण तिवारी तहसील मुख्यालय मेजा में भूमाफियाओं के खिलाफ आमरण अनसन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम खुला पत्र भेजा है।बता दें कि मेजा तहसील के विकास खंड उरुवा के चौकी गांव निवासी रामसीरोमण तिवारी ने गांव के ही कथित भी माफिया के खिलाफ मंगलवार को पूर्व निर्धारित क्रम में धरने पर बैठे।
उन्होंने बताया कि उनके ग्राम पंचायत की चकमार्ग संख्या 345 व 680 जो बस्ती के लोगो को आने जाने के लिए मुख्य मार्ग तक सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है। जिसपर पिछले 37 वर्षो से कब्जा दंबगो द्वारा किया गया है।अवैध कब्जा को लेकर सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी ने भी इस प्रकण में उप जिलाधिकारी मेजा को 3 बार लिखित व आधा दर्जन बार मौखिक चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराके बस्ती के लोगो का आवागमन चालू कराने के लिए कहा ।उप जिलाधिकारी मेजा के आदेश पर अभी पॉचवी बार नायक तहसीलदार की अगुवाई में ब्लाक कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ चकरोड की नाप चिन्हित करके पथरगड्डी कर दी गई , किन्तु उरुवा ब्लाक के अधिकारियो के के कारण निशानदेही मेटी जा रही है। पत्थर उखाड़कर कर फेके जा रहे है ।उन्होंने प्रदेश के मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जहाँ समूच्चे प्रदेश में भू-माफियों के खिलाफ बुलडोजर का कहर जारी है । वही मेंजा के चौकी गॉव की समस्या पर मेजा प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ।रामशिरोमणि ने बस्ती के लोगों के लिए चकमार्ग को अविलंब कब्जामुक्त करने की मांग की है।