कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को कराया अवगत, किसी ने नहीं दिया ध्यान
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के पिपरहटा विसौरा गांव मे कई वर्षों से क्षतिग्रस्त रास्ते के नव निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही समाजसेवी पंकज मिश्रा के नेतृत्व मे कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया। लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। जिससे ग्रामीणों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि मेजा विकासखंड के पिपरहटा विसौरा गांव निवासी पंकज मिश्रा (पयासी) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी पत्र भेजकर उक्त रास्ते के नव निर्माण की गुहार लगाई है। गांव के ही नीरज मिश्रा, समर बहादुर सिंह, भगवती सिंह, कमलभान सिंह, गया प्रसाद मिश्र, राहुल निषाद, सुंदर निषाद, छोटकऊ आदिवासी ने बताया कि पिपरहटा बिसौरा में बिसौरा तक प्रधानमंत्री सड़क है, लेकिन पिपरहटा ग्राम सभा में जाने के लिए 700 मीटर का कच्चा मार्ग है, जो आजादी के पहले से ही कच्चा है। जिसकी सूचना कई बार ब्लाक प्रमुख, विधायक और सांसद को दिया गया, लेकिन केवल कोरा आश्वासन दिया गया, कार्य ना होने के कारण ग्रामीणों ने तहसील दिवस के मौके पर वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन दिया। जिसकी सुनवाई आज तक नहीं हो पाई है। जबकि यह कच्चा मार्ग गांव का मुख्य मार्ग है। जिसके कारण बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है और आने जाने में परेशानी होती है। मार्ग पर कीचड़ और फिसलन होने से दुपहिया वाहन तो दूर पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी रास्ते से बच्चों को स्कूल और मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता है। इसलिए छात्र और रोगियों की और भी परेशानी बढ़ गई है।