Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा पुलिस के हत्थे चढ़े युवती को भगाने वाले दो युवक, युवती बरामद

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के एक गांव की युवती को बहला फुसलाकर भगाने वाले दो युवक को मेजा पुलिस ने पकड़ लिया। वह भागने की फिराक में थे जिसे मेजारोड ओवरब्रिज के पास से दबोच लिया गया। 
ज्ञात हो कि सप्ताह भर पूर्व क्षेत्र के एक गांव से भगाई गई युवती मेजारोड बाजार के ओवर ब्रिज के पास से बरामद कर ली गई। युवती को बहला फुसलाकर गुजरात के अहमद नगर ले जाने वाले दो युवक पकड़ लिए गए। दोनों युवकों के खिलाफ लिखापढ़ी कर पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि बरामद युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिले के अस्पताल भेजा गया।
कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि मवैया निवैया गांव निवासी अब्दुल्ला पुत्र मो. असलम क्षेत्र के छतवा गांव आता जाता था, जहां एक युवती से उसकी मोहब्बत हो गई। 19 दिसंबर को अब्दुल्ला युवती को भगा ले गया। जिसे अपने साथी शहनवाज पुत्र शेर मोहम्मद निवासी चनमना थाना पोढ़िया जिला किशन गंज बिहार के सहयोग से अहमद नगर ले गया। कोतवाल ने बताया कि सर्विलांस के जरिए तीनों की लोकेशन अहमद नगर मिली तो चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश को पुलिस के साथ भेजा गया, लेकिन पुलिस की भनक लगते तीनों वहां से निकल भागे। मेजारोड बाजार के पुल के पास पहुंचे तो मुखबिर के जरिए युवती समेत तीनों को पकड़ लिया गया। लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad