Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बज्रपात सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 


मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(यू पीएस डी एम ए) और टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड के तकनीकी सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के तहत बज्रपात सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक सभागार मेजा में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार मेजा डॉक्टर विशाल शर्मा रहे। कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद अध्यक्षता में हुई।कार्यक्रम में आपदा ट्रेनर डॉक्टर सौरभ सिंह और डॉक्टर सतेंद्र पटेल ने प्रेक्टली रूप से उपस्थित लोगों को बताया।ट्रेनर ने बताया कि किस तरह से बज्रपात से प्रभावित लोगों को बचाया जा सकता है।उन्होंने कुछ आवश्यक बातों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बज्रपात के समय पक्की छत के नीचे न जाएं।खिड़की के कांच,तीन की छत,गीले समान और लोहे के हैंडलों से दूर रहें।बज्रपात के समय पानी में न रहें।खुली जगह पर हों तो कान पर हाथ रखकर एड़ियों को आपस में मिलाकर बैठ जाएं।सफर के दौरान शीशे बंद कर बैठें।बज्रपात के समय पेड़ के नीचे कभी भी न रहें।इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूर रहे। दीवार के सहारे न खड़े हों।बिजली के खंभे के पास न रहे।स्नान करते हों तो तुरंत बंद कर देना चाहिए।उन्होंने यह भी बताया कि आंधी बिजली की स्थिति में बाहर खुले में कोई सुरक्षित नहीं रहता।टेलीफोन व पानी की लाइन में विद्युत प्रवाह जो सकता है।बज्रपात के कारण घायल व्यक्ति को छूने से कोई खतरा नहीं होता और इससे झटका भी नहीं लगता। कार्यक्रम की व्यवस्था मनीष दुबे ने किया।

Svnews

इस मौके पर नायब तहसीलदार मेजा अनिरुद्ध सिंह,बार मेजा के मंत्री चंद्र मणि शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी,समस्त ग्राम विकास अधिकारी,लेखपाल,ग्राम सचिव0 एवं तहसील व ब्लाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad