![]() |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना में चाय,नाश्ता का ठेला लगाकर करता था परिवार का पालन पोषण
करछना प्रयागराज(दीपक शुक्ला) करछना थाना क्षेत्र के निवासी सियाराम प्रजापति 48 वर्ष की ट्रेन से कटकर हुई मौत।
बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के निवासी सियाराम प्रजापति पुत्र रामाभिलाश 48 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सियाराम प्रजापति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना में चाय,नाश्ता का ठेला लगाकर अपना जीवन व्यतीत करते थे। सियाराम की मौत बसरिया गांव के पास रेलवे लाइन पर दोपहर के आसपास ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली। घटना की जानकारी लगभग 5:30 बजे शाम को रेलवे ट्रैक मैन विनोद कुमार द्वारा सूचित किया गया। जैसे ही सूचना इलाकाई पुलिस को पहुंची तो करछना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह मय फोर्स के साथ मौके पे पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो रो रो कर बुरा हाल हो गया। लोगों ने बताया कि सियाराम प्रजापति बहुत ही सीधा साधा व्यक्ति था। किन कारणों से या घटना हुई यह पता नहीं चल सका।