मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र की एक दलित विधवा महिला पड़ोसी द्वारा निर्माणाधीन सड़क खोदने से आहत है,लिहाजा उसने मुख्यमंत्री को खत लिखकर मामले में कार्रवाई किए जाने तथा एस डी एम मेजा को प्रार्थना पत्र देकर एस एच ओ को निर्देशित कर रोकने की गुहार लगाई है।विकास खंड मेजा अंतर्गत पौसिया दुबे की रहने वाली दलित बेवा शांति देवी पत्नी स्व:राजू कान्त धरकार बताया कि उसके घर के ठीक सामने से एक सड़क जिला पंचायत द्वारा बन रही थी।आरोप है कि रोड को कुछ गांव के दबंगई व गुंडागर्दी से मुन्ना लाल पटेल पुत्र राम पति पटेल ने रोड फावड़ा से खोद दे रहे हैं जिससे गांव की लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है। मुन्ना लाल पटेल ने रोड बनाने वाले व्यक्ति को व रोड बनवाने वालों सहयोगियों को गाली देते हुए रोड को खोद दिया
दलित बेवा ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर सड़क निर्माण करने व गुंडों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने तथा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रभारी निरीक्षक मेजा को निर्देशित कर दबंगो से सड़क खोदने से रोकने की गुहार लगाई है।