मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। बुधवार सुबह सैकड़ों कुंतल धान लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरा ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक का कुछ पता नहीं चल सका।
ट्रैक्टर चालक की तलाश के लिए गुरुवार सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में चालक की तलाश करती रही लेकिन चालक का कुछ पता नहीं चल सका। इस दौरान एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
सूत्रों की माने तो पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात करती है वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुल पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका जो कहीं ना कहीं हादसे का कारण बना है। फिलहाल कहीं ना कहीं ओवरलोड ट्रैक्टरों पर भी शिकंजा कसना चाहिए जो हादसे को दावत दे रहे। वहीं एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडे ने कहा कि एनडीआरएफ के लिए पत्राचार जारी किया है जल्द ही एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंच जाएगी।