मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
तहसील मुख्यालय मेजा में गुरुवार को पाठा क्षेत्र की सैकड़ों भूमिहीन महिलाओं ने अपनी कई मांगों को लेकर सम्यक संवैधानिक क्रांति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार मेजा राजेंद्र कुमार और लालतारा अनुग्रह नारायण को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा कर मांगों को पूरा करने की मांग की।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोस्टपा के राष्ट्रीय संयोजक रामराज आदिवासी ने कहा कि एक माह के अंदर मांगों को पूरा नहीं होने पर 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय मार्ग व रेल मार्ग को रोकने की चेतावनी भी दी।
अपनी मांगों को पढ़कर नायब तहसीलदार को देते हुए कहा कि सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करने, किसानों को मासिक वेतन देने, ओबीसी जातिवार जनगणना करने, भूमिहीनों को 5 बीघा जमीन देने, उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में ओबीसी एससी एसटी की भागीदारी सुनिश्चित करने, कोल,मुसहर को जनजातीय का दर्जा दिए जाने,संविधान के तहत महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी दिए जाने, सांसदों विधायकों का पेंशन बंद किए जाने, बालू, पत्थर खनन एवं मत्स्य पालन में पीढ़ी दर पीढ़ी कार्य करने वाले लोगों को 5 हजार रुपए महीना मेहनताना दिए जाने की मांग शामिल है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कमलेश गुप्ता,अश्वनी पटेल,सुशीला आदिवासी,संहिता कन्नौजिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजू रही।