मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के देवहटा गांव के युवक की बंगलौर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहां की इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उसके गांव मेजा के देवहटा पंहुचा। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता पुत्र मिठाई लाल गुप्ता बंगलौर में पानी पूरी की दुकान चलाता था। 17 फरवरी को जहर खाने से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। वहां की इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव के लिए रवाना कर दिया। वहीं रविवार को उसका शव गांव पंहुचा। वह चार भाइयों मे दुसरे नंबर का था। उसको दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। धनंजय की शादी करीब 15 साल पहले करछना क्षेत्र के पचदेवरा गांव मे हुई थी। फिलहाल यह जांच का विषय है। धनंजय की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।