प्रयागराज (राजेश सिंह)। अल्लापुर में रहने वाले 21 वर्षीय छात्र ने पुलिस को जमकर छकाया। शेयर ट्रेडिंग में चार लाख रुपये हारने के बाद घर से गायब हो गया और खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। परिजनों को फोन कर एक करोड़ की फिरौती भी मांगी। आरपीएफ ने एमपी के खंडवा स्टेशन पर पकड़ा तो खुलासा हुआ। जिसके बाद जार्जटाउन पुलिस उसे ले आई और शांतिभंग में चलान कर दिया।
अल्लापुर निवासी किराना दुकानदार का बेटा इंटर पास करने के बाद जेईई की तैयारी कर रहा है। 19 फरवरी को वह गायब हो गया। 20 फरवरी को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान पिता के पास फोन आया। इसमें बताया गया कि उसके बेटे का अपहरण हो गया है और उसे छुड़ाना है तो एक करोड़ रुपये देने होंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि नंबर उसके पिता का ही था जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
पुलिस जांच में जुटी ही थी कि 21 फरवरी को खंडवा आरपीएफ से फोन आया। बताया गया कि अल्लापुर निवासी युवक वहां संदिग्ध हाल में घूमता मिला है। इसके बाद जार्जटाउन पुलिस पहुंची और उससे पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। छात्र ने बताया कि वह शेयर ट्रेडिंग में पिता के अकाउंट में जमा चार लाख रुपये हार गया था। इसके बाद डरकर वह घर से भाग निकला। फिर खुद के अपहरण की झूठी सूचना दी। लेकिन आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। जार्जटाउन एसओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र का शांतिभंग में चालान किया गया है।
पूछताछ में पुलिस ने जब छात्र से पूछा कि उसने अपने पिता के नंबर से ही कैसे कॉल किया तो उसने बताया कि इसके लिए उसने मैजिक एप का इस्तेमाल किया। बताया कि इस एप के जरिए कॉलिंग करने पर आप किसी भी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉल करने से पहले आपको नंबर दर्ज करना होता है जो कोई भी हो सकता है। इसी एप के जरिए उसने अपने पिता का नंबर एप में डालते हुए कॉल किया था।