मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश गौड़)। विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी नगर पंचायत सिरसा के श्रीनाथ बाबा मंदिर से महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर शिव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा सज धज कर श्री नाथ बाबा मंदिर से निकलकर समूचे बाजार में भ्रमण करेगी, तत्पश्चात नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर में पहुंचकर शिव विवाह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
शिव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने महाशिवरात्रि पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील किया है।
बैठक में मुख्य रूप से संस्थापक अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष राम कृष्ण जायसवाल, विनोद केसरी, वैभव जायसवाल, सुरेंद्र सेठ, अभिषेक अग्रवाल, रमेश जी, सुरेश केसरी ,अंकित केसरी मौजूद रहे।