मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश गौड़)। क्षेत्र के अन्नदाता दिन-रात खेतों की रखवाली में लगे हुए हैं बावजूद इसके भी आवारा मवेशियों से किसानों की फंसले नहीं बच पा रही है।
बता दें कि मेजा क्षेत्र में आवारा मवेशियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अन्नदाता अपने खाने-पीने की चिंताओं को छोड़कर फसलों की रखवाली में लगा हुआ है बावजूद इसके भी फंसले नहीं बच पा रही है। ं
क्षेत्र के अधिकांश गांव में आवारा मवेशियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि फसलों की निगरानी के बावजूद भी आवारा मवेशियों से फसलें नहीं बच पा रही है यह समस्याएं अधिकांश गांव में बनी हुई है दर्जनों की संख्या में आवारा मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को चट कर जा रहे हैं किसान केवल खेतों की रखवाली में लगा हुआ है फिर भी फसलें बचा पाना मुश्किल हो गया है।