मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पुलिस टीम द्वारा रविवार को मु0अ0सं0 284/22 धारा 436/427/504/506 भादवि 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों पिता -पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि वांछित अभियुक्त शिवनारायन केशरी उर्फ नंगा पुत्र स्व0 बेंचूलाल नि0 ग्राम लोटाढ दिनेश कुमार पुत्र शिवनारायन उर्फ नंगा नि0 ग्राम लोटाढ थाना मेजा को मेजा रोड चौराहा से
उ0नि0 रामभवन वर्मा चौकी प्रभारी मेजा रोड
उ0नि0 इस्तियाक अंसारी
और हे0का0 शाहिद खां द्वारा गिरफ्तार किया गया।