प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बारातियों की सेहत की ख्याल रखने के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात होगी। बाकायदा एम्बुलेंस व पूरी टीम की ड्यूटी करेगी। सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने होलागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को पत्र लिखा कि होलागढ़ क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार दुबे की बेटी की शादी है।
हेलीकाप्टर से बारात 17 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे पंडित का पुरा गांव में उतरेगा। शाम को 5 बजे मंदिर के ऊपर पुष्प वर्षा होगी। रात में मंदिर परिसर में ही हेलीकॉप्टर मौजूद रहेगी। दूसरे दिन 18 फरवरी को दुल्हन की विदाई होगी। दुल्हन हेलीकाप्टर से अपने ससुराल मऊआइमा के खरगापुर गांव पहुंचेगी। इस दौरान एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम दो दिन वहां मौजूद रहेगी।
हम मरीजों का इलाज करें या बारातियों का
वहीं सीएमओ के आदेश के बाद तैनात किए गए डॉक्टरों की टीम में नाराजगी जताई है। डॉक्टरों का कहना है कि अब हम लोग मरीजों का इलाज करें या शादी समारोह में जाकर ड्यूटी करें? यदि हेलीकाप्टर से बारात आ रही है तो उसमें निजी एंबुलेंस व निजी डॉक्टरों को शुल्क देकर लिया जा सकता है। मगर, सरकारी सुविधाओं का यह दुरुपयोग है। सरकारी एंबुलेंस के जिला को-आर्डिनेटर सुनील कुमार ने बताया कि निजी कार्यक्रम में सरकारी एंबुलेंस नहीं लगा सकते हैं। मगर, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह किया गया है।
सीएमओ बोले- प्रशासन के निर्देशन में लगाई ड्यूटी
सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से प्रशासन के निर्देशन में एंबुलेंस और डॉक्टरों को लगाया है। एसडीएम सोरांव डॉ. कंचन ने कहा कि हमारी तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है। यदि किसी तरह से दिया गया है तो निरस्त हो जाएगा।