अतीक के करीबी गुलाम के लोकेशन को लेकर युवक से की जा रही पूछताछ
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज में करीब पांच-छह दिन पहले हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले मे लगातार पुलिस व एसओजी की टीम छापेमारी कर रही है। अतीक अहमद के कुछ करीबीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।
ज्ञात हो कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल व उनके गनर आरक्षी संदीप निषाद की पांच-छह दिन पहले गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई। जबकि एक गनर राघवेन्द्र अस्पताल मे जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। मामले मे दो दिन पहले हत्या मे शामिल रहे अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया था। उसके बाद एक और आरोपी नफीस व सदाकत भी पुलिस हिरासत मे हैं। वहीं एसटीएफ व पुलिस टीम ने की हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। एसटीएफ व पुलिस ने मेजा इलाके में छापेमारी कर अतीक के गुर्गे गुलाम के करीबी एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक से एसटीएफ की टीम पूछताछ में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक मेजा क्षेत्र के लोटाढ़ गांव का रहने वाला है। जिसे एसटीएफ ने पकड़ा और युवक से गुलाम के लोकेशन की जानकारी ली गई।