Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माफिया को मिट्टी में मिलाने की खुली चेतावनी के बाद विधायक का बयान, 'अतीक की भी गाड़ी पलट जाए तो.. कोई आश्चर्य नहीं

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के पटल से खुले शब्दों में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद हत्याकांड की परत जैसे-जैसे खुल रही है, वैसे-वैसे माफियाओं पर सीएम योगी की टीम की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से विधायक सुब्रत पाठक ने ट्वीट पर माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की बात कहकर सूबे का सियासी तापमान बढ़ा दिया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है, याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
कुछ इसी लहजे में योगी सरकार के एक मंत्री ने गाड़ी पलटने की आशंकाओं को बल दिया है। यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है। इनको पाताल लोक से भी खोज कर लाएंगे। उन्होंने अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि जब वह पकड़े जाएं तो हाय तोबा न मचाएं, ऐसे में ड्राइवर असंतुलित हो सकता है और गाड़ी पलट भी सकती है।

जुलाई 2020 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए गोलीकांड से योगी सरकार की कानून व्यवस्था सवाल उठे थे। इस कांड के पीछे दुर्दांत हीस्ट्रीशीटर विकास दुबे को जिम्मेदार माना जा रहा था, जोकि घटना के बाद फरार हो गया था और उसे उज्जैन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दबोचा गया था। एमपी पुलिस द्वारा हैंडओवर लेकर यूपी पुलिस का काफिला जब विकास के साथ आ रहा था तो एसटीएफ की एक गाड़ी एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्सीडेंट के बाद विकास पुलिस के हथियार छीनकर भाग रहा था, तभी मुठभेड़ में मारा गया था।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रशासन ने प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी ज़फर के आवास पर बुलडोजर एक्शन किया। ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई के दौरान घर के अंदर से बंदूक और तलवार म‍िली है। पुल‍िस को पुख्‍ता जानकारी म‍िली थी क‍ि इस घर में अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता ने शरण ली थी। उमेश पाल हत्‍याकांड की साज‍िश भी इस मकान में रची गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad