मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत छतवा, बिजौरा गांव निवासी का चार दिन पहले रसूलपुर, सैदाबाद (गंगापार) गंगा घाट से लापता युवक का शव छतवा घाट पर उतराया मिला।
प्राप्त जानकारी अनुसार रामपाल निषाद का 34 वर्षीय पुत्र बबलू निषाद पूर्व की तरह घर से चार दिन पूर्व रसूलपुर, सैदाबाद (गंगापार) गंगा नदी में मछली मारने के लिए कह कर गया था, जहां से वह लापता हो गया था। चार दिन बीतने के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करना शुरू किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। तीसरे दिन मछुआरे का बोर्ड सिरसा पीपा पुल के पास मिला था। चौथे दिन रविवार सुबह मेजा कोतवाली क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत छतवा गंगा घाट पर ग्रामीणों ने एक शव घाट पर उतराया दिखा। ग्रामीणों ने शव की पहचान बिजौरा निवासी बबलू निषाद के रूप में करते हुए सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश कुमार मय फोर्स मौके पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटे। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।