मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए अच्छे कार्यों को लेकर मेजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर को सम्मानित किया गया। बता दें कि गुरुवार को शंभूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा मेजा क्षेत्र के मेजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा अमरेश तिवारी द्वारा शिक्षा क्षेत्र मे किये गए कार्यों व मेजा मे पहला मेजा पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम से चलाने के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्र मे पहला अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चलाने के लिए अमरेश तिवारी की सराहना की गई और सम्मानित किया गया। डॉ अमरेश तिवारी ने कालेज की तरफ से आये प्रो. आशुतोष पाण्डेय का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सम्मान के समय ई. अलोक शुक्ला, राजू तिवारी, ओम शंकर मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, रजनीश तिवारी, राजन दूबे, प्रीती सोनी, आकाश गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे।