मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को मेजा बार के अधिवक्ता गोविंद नारायण तिवारी निवासी जेवनियां की माता का आकस्मिक निधन हो गया।अधिवक्ता साथी के माता के निधन की जानकारी होने पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा मेजा तहसील में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। अधिवक्ता साथी के माता के निधन पर अधिवक्ताओं द्वारा मेजा बार एसोसिएशन सभागार में बार के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई।मृतक आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी,पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ल,मंत्री चंद्रमणि शुक्ल,दुर्गेश त्रिपाठी,सतीश चंद्र दुबे,हीरालाल मिश्र,गोविंद प्रसाद मिश्र,शांति प्रसाद यादव,शिवानंद द्विवेदी,राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।