Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सम्मान समारोह: आर के माडर्न विद्यालय मे बच्चों को किया गया सम्मानित

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड स्थित आर के माडर्न पब्लिक स्कूल मे आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

SV News

बता दें कि शुक्रवार को मेजारोड स्थित आर के मार्डन स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र रहे। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक रमाकांत मिश्र व संचालन प्रधानाचार्य राजेन्द्र मिश्र ने किया। कक्षा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रत्येक बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

SV News

प्रमुख प्रतिनिधि श्री मिश्र ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इस स्कूल के माध्यम से बहुत ही अच्छी शिक्षा दी जा रही है। कहीं ना कहीं यह विद्यालय एक दिन सर्वोपरि रहेगा और बच्चे पढ़ लिख कर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। प्रबंधक रमाकांत मिश्र ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे विद्यालय के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो यही उम्मीद के साथ यहां पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है। शिक्षक प्रयाग शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की जीवन में कुछ करना है तो शांति प्रिय बनिए। पढ़ लिख कर आगे बढ़िए और विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करिए। प्रधानाचार्य राजेन्द्र मिश्र 'राजन' ने बताया कि शुक्रवार को अंकपत्र दिया गया और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बताया गया कि विद्यालय तीन अप्रैल दिन सोमवार को नए सत्र के साथ अपने समय पर खुलेगा और एक अप्रैल से नए सत्र का एडमिशन चालू होगा। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के सभी बच्चों ने राष्ट्रगान गीत गाए। इस मौके पर शिक्षक उपेंद्र मिश्रा, अनिल शुक्ला, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad