मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा परिसर में कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें ब्लाक मेजा व उरुवा के लगभग 35 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे।उक्त आशय की जानकारी खंड विकास अधिकारी सईद अहमद ने देते हुए बताया कि इससे पहले 27 फरवरी को 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ था।उन्होंने बताया की शासन की मंशा के अनुरूप एक बार फिर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मेजा,उरुवा के 35 जोड़ों की शादी ब्लाक परिसर मेजा में होगी।