Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संगीत के बिना जीवन अधूरा -योगेश शुक्ल

 मेजा के पकरी सेवार में दो दिवसीय गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित

उभरते कलाकार सूरज गौड़ ने शास्त्रीय संगीत से बांधा समां





मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सर्वजन हितकारी व्यापार मंडल प्रयागराज के तत्वावधान में मेजा के पकरी सेवार स्थित जेपी सुपर मार्केट में तहसील स्तरीय दो दिवसीय गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक युवा कलाकारों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने प्लेटो की बात को दोहराते हुए कहा कि संगीत एक नैतिक कानून है। यह ब्रह्मांड को आत्मा, मन को पंख, कल्पना को उड़ान, और जीवन को आकर्षण और सबके लिये उल्लास देता है।उन्हीने कहा कि किताबों और संगीत से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता।संगीत हमें नकारात्मक विचारों से बचाता है। इसलिए हमें अपने जीवन में संगीत की शिक्षा अवश्य ही लेनी चाहिए।संगीत की भाषा आत्मा को आनंदित करती है, जिसकी वजह से हम कुछ देर के लिए अपने दुःख और दर्द को भूल जाते है।संगीत के बिना जीवन अधूरा होता हैं। योगेश शुक्ल ने कहा कि मनुष्य शिक्षा बाद में सीखता है,संगीत पहले सीखता है। जब संगीत की बात अति है तो  संगीत के क्षेत्र में भारत रत्न सम्मानित पंडित भीमसेन जोशी से पहले एम. एस. सुब्बालक्ष्मी, उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ान, पंडित रवि शंकर और लता मंगेशकर का नाम बरबस आ जाता है।उन्ही कलाकारों को याद करते हुए आज के संगीत प्रेमी सूरज गौड़ ने शास्त्रीय संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार जेपी दुबे ने  पुलिस क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र,तहसीलदार मेजा डा.विशाल शर्मा सहित दर्जनों उपनिरीक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ क्षेत्र के समाजसेवी,पत्रकार और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा नाटक की सुंदर प्रस्तुति पेश की गई जो आकर्षण का केंद्र रहा। लोको पायलट माधव शुक्ल ने सुदामा का सुंदर अभिनय कर खूब तालियां बटोरी।इससे पूर्व प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध भोजपुरी गायक संजय शर्मा और कवि राजीव गहरवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक कैलाश विश्वकर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर रामशिरोमणि तिवारी, सपा नेता नितेश तिवारी, हरिकांत पाण्डेय, विनय शुक्ला, दरोगा संजय अवस्थी, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा गौरव यादव, दरोगा अरुण कुमार सिंह, आदर्श शुक्ला, गोपाल जी, विनोद कुमार, सतीश चंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad