मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
चैत्र नवरात्र के पहले दिन आम जनमानस की सुविधा हेतु मेजा व कोरांव के जिला अपराध निरोधक के सदस्यों ने पूरी निष्ठा के साथ स्थानीय पुलिस के साथ जिम्मेदारियां निभाई।इस दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सदस्यों ने पुलिस का सहयोग किया।कोरांव तहसील अंतर्गत पोस्टऑफिस के बगल शीतला माता मंदिर के परिसर में यातायात सुगम बनाने के लिए नरेंद्र देवमिश्र के नेतृत्व में राकेश कुमार केसरी संतोष कुमार जायसवाल एहसान असलम मोहम्मद असलम आदि पुलिस के साथ सहयोग किया।इसी क्रम में चैत्र मास के नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना यात्रा में ड्यूटी करते हुए भारतगंज बुड्ढी मैया पर मांडा थाना डीसीपीसी कमेटी प्रभारी अलाउद्दीन, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव कुमार, अनस यासीन साथ में भारतगंज चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह वह अन्य पुलिस बल के साथ सहयोग किया। आपको बता दें कि मेजा व कोरांव के डीसीपीसी सदस्य प्रत्येक त्योहारों,मेलों,शिविरों के मौके पर बिना किसी सुविधा के पूरी जिम्मेदारी के साथ स्थानीय पुलिस का सहयोग करते हैं।कोरोना काल में भी जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकला करते थे। ऐसे मौके पर भी पूरे साल डीसीपीसी के सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।इसके लिए उन्हें डीएम और एसएसपी से सम्मान भी मिला।मेजा व कोरांव के सभी सदस्य सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं।