मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में गुरुवार को कताई मिल मेजा के श्रमिकों का बकाया देय न्यायोचित राशियों का भुगतान करने, बंद पड़ी मेजा कताई मिल को पुनः चालू कराए जाने अथवा नया भारी उद्योग लगाए जाने तथा करोड़ों की जंग खा रही मशीनो की जांच कराए जाने आदि मांग को त्रिपक्षीय वार्ता समझौता द्वारा स्वीकार करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित अपर जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन दिया गया।बता दें कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देने हेतु बुधवार को तहसील मुख्यालय मेजा में बैठक कर रण नीति बनी गई थी।जिसमे उपस्थित समस्त श्रमिकों ने ज्ञापन देने की बात पर अपनी सहमति व्यक्त की थी।इस मौके पर कताई मिल मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के मंत्री रामप्रताप पांडे के साथ रघुनंदन गुप्ता, सूर्य मणि यादव , कड़े नाथ पांडे, छोटे लाल पटेल, राम बहादुर यादव, बिहारी लाल , शिवनाथ गुप्ता आदि श्रमिक उपस्थित रहे।