विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। वाराणसी में चैत्र नवरात्र की द्वितीया तिथि पर माता के द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी स्वरूप के दर्शन पूजन को श्रद्धालु उमड़े। भोर से ही माता के दरबार में मां की एक झलक पाने के लिए भक्त इंतजार में खड़े रहे। वहीं कई किमी की लंबी लाइन भी नजर आई।
हजारों भक्त मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन कर पुण्य के भागी बने। वहीं मेला क्षेत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आरएएफ और सीआरपीएफ के जवान विंध्याचल मंदिर के चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं।
आज यानी 23 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के इन पावन दिनों में माता रानी के भक्त उनके नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं। जिसमें से पहले दिन दुर्गा मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और अपने घरों में कलश स्थापना करते हैं।
वहीं नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्माचारिणी स्वरूप को पूजा जाता है। इस दिन मां ब्रह्माचारिणी की कृपा पाने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं।