मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में साधन सहकारी समिति के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। साधन सहकारी समिति की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव चिह्न आवंटन के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। कहीं चुनाव होगा तो कहीं निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और कड़ी सुरक्षा में 18 मार्च शनिवार को मतदान होगा और 18 मार्च को ही मतदान के बाद परिणाम की घोषणा होगी।
उरुवा ब्लाक के तीन साधन सहकारी समितियों पर चुनाव होगा और पांच साधन सहकारी समितियों पर सभी निर्विरोध हैं।
मेजा के पांच साधन सहकारी समितियों पर चुनाव होगा और चार साधन सहकारी समितियों पर निर्विरोध चुने गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि साधन सहकारी समिति के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और सभी को निर्देशित किया गया है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अपनी भूमिका निभाएं।