सुचना पर पंहुची फायर ब्रिगेड, आग बुझाने में जुटी
बता दें कि गुरुवार दोपहर कठौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में सरपत व झाड़ियों में आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया आग लगते तेजी के साथ किसानों के खेतो की तरफ बढ़ रही थी। आग की लपटों को देखकर किसान भयभीत हो उठे। किसानों को लगा कि अभी दो दिन पूर्व जहां आसमान से आफत की बारिश में उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। वहीं कहीं कसर आग न पूरा कर दे। इसी भय से किसान अपने खेतों की ओर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। दोपहर तीन बजे से लगी आग इतनी भयावह थी कि काफी रेंज मे सरपत जलकर राख हो गया और आग पके गेहूं के फसलों की ओर बढ़ रही थी जिससे ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी। बिना समय गंवाए पंहुचे फायर ब्रिगेड के प्रभारी राजेन्द्र तिवारी, रामकुमार, देवेन्द्र दुबे सहित कई फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए।