मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के रामनगर (चुपेपुर) में हिन्दू नववर्ष संवत 2080 धूमधाम से मनाया गया।
बता दें कि बुधवार को मेजा के रामनगर चुपेपुर में हिन्दू नववर्ष के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नीरज द्विवेदी रहे।
आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू नववर्ष संवत 2080 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के आयोजक दर्शन सिंह रहे और संचालन धनंजय सिंह ने किया। इस मौके पर अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, रवि शंकर सिंह, जटाशंकर सिंह, कमला शंकर, संतोष कुमार, ओंकार नाथ सिंह, दूधनाथ सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।