वायुसेना में चयनित होकर मुकुल ने क्षेत्र का नाम किया रोशन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के मुकुल तिवारी ने वायुसेना में चयनित हुए और क्षेत्र का नाम रोशन किया। बता दें कि सीएएसबी द्वारा आयोजित वायु सेना एक्स व वाई ग्रुप 2023 की परीक्षा में मेजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुनई गहरपुर के किसान दम्पत्ति श्रीमती सरला तिवारी एवं लवलेश तिवारी के ज्येष्ठ पुत्र मुकुल तिवारी का चयन एयर मैन (तकनीकी) एक्स ग्रुप के पद पर हुआ है। इस परीक्षा में सफलता अर्जित कर मुकुल तिवारी ने परिवार, समाज एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है और साथ ही ग्राम पंचायत में पहला वायु सैनिक होने का गौरव हासिल किया है। इस सफलता पर परिवार व गांव में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लग हुआ है। जिसमें लोग चयनित वायु सैनिक मुकुल तिवारी के साथ उनके माता पिता, बाबा मंगला प्रसाद तिवारी एवं बड़े पिता दया शंकर तिवारी को भी बधाईयां दे रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान पंकज राव एवं मण्डल मंत्री (भाजपा) मेजा संजय तिवारी द्वारा चयनित वायु सैनिक मुकुल तिवारी के घर जाकर बधाई दी गई एवं साथ ही अभिनंदन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आशुतोष मिश्र, अमरेश तिवारी, रविन्द्र तिवारी, संतोष दुबे, जगदीश पाठक, विपुल, आयुष, साक्षी, दिव्या, खुशी आदि लोग शामिल रहे।