मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शक्ति की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गयी । उक्त महिला सशक्तिकरण रैली आज बुधवार से प्रारम्भ होकर 29 मार्च तक निर्धारित जनपदो से होते हुए निश्चित स्थान पर पहुंचकर समाप्त होगी । प्रदेश में महिला सशक्तिकरण रैली 02 मार्गो पूरब से पश्चिम विन्ध्याचल धाम, जनपद से प्रारम्भ होकर जनपद गौतमबुद्धनगर तक(आच्छादित जनपद-15) तथा उत्तर से दक्षिण देवीपाटन धाम जनपद बलरामपुर से प्रारम्भ होकर जनपद ललितपुर(आच्छादित जनपद-11) में समाप्त होगी ।
जनपद से निकलने वाली महिला सशक्तिकरण रैली भव्य कार्यक्रम का बुधवार को मां विन्ध्यवासिनी धाम से उद्घाटन किया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल द्वारा विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र,अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी राम कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र राकेश प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक (वूमेन एण्ड चाइल्ड सिक्योरिटी विंग 1090) ‘रूचिता चौधरी’ के साथ मां विन्ध्यवासिनी धाम से निकलने वाली महिला सशक्तिकरण रैली से सम्बन्धित महिला पुलिसकर्मियों, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से प्रतिभाग करने वाली महिलाओं एवं विभिन्न महिला संगठन से सम्बन्धित महिलाओं को संबोधित किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ‘रूचिता चौधरी’ द्वारा मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों को 1090 किट बैग प्रदान किया गया तदोपरान्त महिला अधिकारीयों द्वारा अन्य गणमान्य की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।