मिर्जापुर (राजेश सिंह)। होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ पुलिस की होली मनाई गई।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आवास पर जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के साथ होली का त्यौहार मनाया गया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को मिष्ठान, गुझियां आदि खिलाकर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामना देते हुए होली के त्यौहार को उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।